35.2 C
Indore
Thursday, April 17, 2025
spot_img

जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया

उज्जैन एक फरवरी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा गुरूवार को मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रोजगार दिवस के अवसर पर सात लाख युवाओं को पांच हजार करोड़ रुपये का स्वरोजगार ऋण वितरण और 45.89 लाख बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर रिफिल योजना में 118 करोड़ रुपये की अनुदान राशि का अंतरण किया गया। इसी अनुक्रम में प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

      कार्यक्रम में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, श्री संजय अग्रवाल, श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्री राजकुमार यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, अन्य अधिकारीगण तथा हितग्राही मौजूद थे।

      विधायक श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा गरीब वर्ग के हर व्यक्ति के जीवन स्तर को उठाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री जैन ने सभी हितग्राहियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

      श्रीमती कलावती यादव ने इस अवसर पर कहा कि शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें कमजोर वर्ग के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है।

      श्री विवेक जोशी ने कहा कि जिन हितग्राहियों को योजनाओं के तहत स्वरोजगार हेतु राशि प्राप्त होने वाली है, उनसे उनके रोजगार में उन्नति होगी। देश में विकास और सुशासन का माहौल है। सरकार का प्रयास है कि अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये।

      इसके पश्चात अतिथियों द्वारा 47 हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत 144.34 लाख रुपये की राशि के चेक वितरित किये गये। इसके पश्चात कार्यक्रम में मौजूद सभी ने मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण देखा। मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राहियों से संवाद किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा और महिलाएं निरन्तर सशक्त हो रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की बहनों को उज्ज्वला योजना की राशि हस्तांतरित की गई।

      इस दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के श्री मयंक डावर, एलडीएम श्री बलराम बैरागी, अन्त्यावसायी कार्यालय के सीईओ श्री हंसराज मीणा, उप संचालक उद्यानिकी श्री पीएस कनेल तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles