अग्रवाल समाजसेवियों की कैसी सेवा
खेल मैदान को बना डाला ट्रेचिंग ग्राउण्ड जैसा
पुनः खेल ग्राउण्ड वैसा नहीं हुआ अभी तक
इन्दौर। जहां बच्चे अपने भविष्य को मजबूती देने के लिए महाराज स्कूल चिमनबाग ग्राउण्ड में खेल गितिविधियों के लिए आते हैं उस ग्राउण्ड में गत दिनों अग्रसेन जंयीत पर अग्रवाल समाज द्वारा किए गए आयोजन के बाद ना तो वह ग्राउणड खेलने लायक बचा और साथ ही उस पर ही गंदगी छोड़ चले गए जो आज भी बदबू मार रही है ।
इसकी परमिशन तो कलेक्टर, निगम ने दे दी, लेकिन क्या पुनः व ग्राउण्ड वैसा ही खिलाड़ियों को मिलेगा। रोजाना प्रेक्टिश करने आने वाले बच्चों का नुकसान हो रहा है। वहां खड़े भी नहीं रहा जा सकता, इतना बदबू मार रहा है। और ग्राउण्ड भी साफ नहीं किया गया। पुरी, आटा, और वेस्ट को खपाने के लिए किया गया गड्डा भी पानी से भरा है जो बदबू मार रहा है। मानो खेल मैदान को ट्रेचिंग ग्राउण्ड बना डाला।




