इंदौर। केन्द्रीय संग्रहालय पुरातत्व संचालनालय, मध्य प्रदेश शासन द्वारा आज संग्रहालय स्थित मुख्य ऑडिटोरियम में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर तीर्थरक्षणी महासभा के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं।

कार्यक्रम में डॉ. संध्या भार्गव (विभागाध्यक्ष, इतिहास), डॉ. हरिराम पाटीदार (विभागाध्यक्ष, ट्रेवल्स और टूरिज़्म), श्री आस्तिक भारद्वाज (प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, IGNCA दिल्ली), डॉ. एस. के. भट्ट (वरिष्ठ पुरातत्वविद), श्री गिरीश शर्मा (वरिष्ठ संग्रहक), श्री प्रकाश परांजपे (डायरेक्टर, संग्रहालय) एवं श्री आशुतोष महाशब्दे (वरिष्ठ अधिकारी) समेत समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद, सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तीर्थरक्षणी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष टी. के. वेद ने महासभा का परिचय दिया। पश्चात, महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री इंदर सेठी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र सेठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राकेश पाटनी, श्रीमती अंजु सेठी सहित अन्य प्रमुख व्यक्तियों द्वारा सभी पदाधिकारियों को माला और श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही, महासभा द्वारा प्रकाशित साहित्य का एक सेट विशिष्ट अतिथियों को भेंट किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला, जिसमें तीर्थ और पर्यटन की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। समारोह में महासभा व समाज से देवेंद्र डोसी, उषा पाटनी, अंतिम गंगवाल, प्रिया गोधा, बेला पाटनी, प्रभा पाटोदी समेत अन्य समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन संचालनालय के अधिकारियों द्वारा आभार व्यक्त करते हुए किया गया।