23 C
Indore
Monday, July 7, 2025
spot_img

विक्रांत मैसी ने फिल्मी दुनिया को कहा ‘अलविदा’

फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर मिल रही थीं धमकियां

मुम्बई। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर सुर्खियों में रहे अभिनेता विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है, जिससे उनके फैंस हैरान हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी कि वह अब इस इंडस्ट्री से दूर जाना चाहते हैं।

विक्रांत ने बताया कि ‘साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर उन्हें कई धमकियां मिल रही थीं, जिससे वह बहुत परेशान थे। इस तनावपूर्ण माहौल के बीच, विक्रांत ने अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेने का कठिन निर्णय लिया।

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में विक्रांत ने लिखा, "आप सभी नमस्कार। पिछले कुछ समय में आपने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। अब मुझे यह एहसास हो रहा है कि मुझे खुद पर काम करने और घर लौटने का समय आ गया है। मैं अब अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं और उनकी देखभाल करना चाहता हूं।"

विक्रांत ने यह भी कहा कि उनकी दो फिल्में 2025 में रिलीज होंगी, जो उनके फैंस के लिए आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। उन्होंने अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा, “मैं हमेशा आपके प्यार का ऋणी रहूंगा।”

टीवी इंडस्ट्री से फिल्मी सफर की शुरुआत
विक्रांत मैसी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी। 2007 में ‘धूम मचाओ धूम’ से छोटे पर्दे पर कदम रखने वाले विक्रांत ने शो ‘बालिका बधू’ में श्याम सिंह का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles