उज्जैन, 12 अप्रैल – मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें एक महिला ने एक बुलेट सवार युवक पर हंसिया (दरांते) से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना चिमनगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
पुराने विवाद के चलते हुए इस हमले में युवक की कुछ उंगलियां कट गईं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक ने किसी तरह खुद को हमले से बचाया और घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा।
घटना का CCTV वीडियो शनिवार को सामने आया, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि महिला अचानक बुलेट सवार युवक पर हंसिया लेकर टूट पड़ी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और महिला की तलाश जारी है।
पुलिस का बयान:
चिमनगंज थाना पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद था। पीड़ित युवक अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है।
मामले की जांच जारी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।