उज्जैन, 28 दिसंबर – उज्जैन में एक बुजुर्ग ज्योतिषी हनीट्रैप का शिकार हो गए। उनके घर की नौकरानी ने अश्लील वीडियो बना लिए और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। आरोपी महिला ने पिछले दो सालों में करीब 4 करोड़ रुपए की राशि ज्योतिषी से ऐंठी। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आरोपी के घर से 45 लाख रुपए की नकदी और 55 लाख के कीमती गहने भी बरामद किए हैं।
घटना सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, महिला ने इस पूरी योजना को बहुत ही चतुराई से अंजाम दिया। वह लगातार ज्योतिषी को डराती रही और उसे पैसे देने के लिए मजबूर करती रही। इसके अलावा, महिला ने कई बार अपने साथी के साथ मिलकर ज्योतिषी पर दबाव बनाया ताकि वह और अधिक पैसे दे सके।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब ज्योतिषी ने तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश शुरू की और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। महिला के घर से बरामद की गई नकदी और गहनों के बारे में पुलिस का कहना है कि यह रकम और संपत्ति ज्योतिषी से ब्लैकमेल कर हासिल की गई थी।
इस मामले में पुलिस अब यह जांच कर रही है कि महिला के साथ अन्य कौन लोग शामिल थे और उन्होंने इस अपराध में कैसे सहयोग किया।