सागर।
सागर जिले के देवरी ब्लाक के चिखली जमुनिया पंचायत की हायर सेकंडरी स्कूल की दो छात्राओं की सूझबूझ से एक शिक्षक की जान बच गई।
गणतंत्र दिवस के दिन, चिखली जमुनिया गांव की प्राथमिक शाला में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक महिपाल सिंह को अचानक हार्ट अटैक आया और वह अचेत हो गए। इस संकट की घड़ी में, हायर सेकंडरी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्राएं निशिका यादव और प्राची विश्वकर्मा ने तत्परता दिखाते हुए शिक्षक को तत्काल सीपीआर दिया। महज 10 मिनट में ही शिक्षक की श्वास गति में सुधार हुआ और उन्हें देवरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।
अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि अगर छात्राओं ने समय पर सीपीआर नहीं दिया होता, तो शिक्षक की जान बचाना मुश्किल था। इस साहसिक प्रयास के लिए छात्राओं को व्यापक सराहना प्राप्त हुई।
इस घटना ने यह साबित किया कि जान बचाने की साधारण सी जानकारियां, जैसे सीपीआर, कितनी महत्वपूर्ण हो सकती हैं।