डरबन, दक्षिण अफ्रीका — 8 नवंबर 2024 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में दोनों टीमों के बीच एक दिलचस्प घटना घटी। जहां एक तरफ भारत ने 61 रनों से शानदार जीत दर्ज की, वहीं दूसरी तरफ मैदान पर एक बहस भी देखने को मिली, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।
क्या हुआ था मैदान पर?
मुकाबले के दौरान भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई के 15वें ओवर में अफ्रीकी खिलाड़ी मार्को यानसन और गेराल्ड गोएत्जी के बीच एक विवाद खड़ा हो गया। ओवर की दूसरी गेंद पर गेराल्ड ने अर्शदीप सिंह की तरफ गेंद को धकेलते हुए सिंगल लिया, जिसके बाद संजू सैमसन पिच की ओर दौड़े ताकि अर्शदीप की थ्रो को कैच कर सकें। लेकिन इस पर मार्को यानसन को ऐतराज़ हुआ और उन्होंने संजू से मैदान में ही बहस शुरू कर दी।
यह देखकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने यानसन तथा गेराल्ड को शांत करते हुए संजू सैमसन का बचाव किया। मैदान पर हुए इस विवाद को देख कर अंपायरों ने फौरन दखल दिया और स्थिति को संभाल लिया। इस प्रकार, मामला ज्यादा नहीं बढ़ा और दोनों टीमें फिर से खेल में व्यस्त हो गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
संजू सैमसन का शानदार प्रदर्शन
मैच से पहले बैटिंग में संजू सैमसन का जलवा रहा। उन्होंने भारत की तरफ से पारी का आगाज करते हुए 50 गेंदों में 107 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे। इस पारी के साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
भारत की शानदार जीत
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए। इसके बाद, दक्षिण अफ्रीका ने 141 रन तक पहुंचने से पहले 17.5 ओवरों में सभी विकेट गंवा दिए। इस तरह भारत ने पहले टी20 मैच में 61 रन से बड़ी जीत दर्ज की।