Stock Market Crash : शेयर बाजार में जारी तेजी पर सोमवार को ब्रेक लग गया और सेंसेक्स-निफ्टी खुलने के साथ ही धराशायी हो गए. BSE का Sensex 970 अंक तक

शेयर बाजार (Stock Market) में बीते सप्ताह जोरदार तेजी देखने को मिली थी और लगभग हर रोज सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) ने नया रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अचानक बाजार की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और दोनों इंडेक्स बुरी तरह टूट गए. मार्केट ओपन होने के साथ जहां एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 140 अंकों का गोता लगा दिया. इस बीच
खुलते ही बिखर गए सेंसेक्स और निफ्टी
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी खुलते ही बिखर गए. Sensex ने अपने पिछले बंद 85,571 की तुलना में गिरावट के साथ 85,208 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में ये 744.99 अंक के करीब फिसलकर 84,824.86 के लेवल पर आ गया. सेंसेक्स की तरह ही Nifty भी बुरी तरह टूटा और अपने पिछले बंद 26,178.95 के लेवल से गिरावट लेते हुए 26,061 पर ओपन हुआ और देखते ही देखते 211.75 अंक टूटकर 25,967.20 के लेवल पर आ गया.