इंदौर | 5 जून 2025
इंदौर के साकार नगर में बुधवार शाम बेहद भावुक और दुखद दृश्य देखने को मिला। 25 दिन पहले जिस बेटे की शादी धूमधाम से की गई थी, अब उसी की अर्थी उसके घर पहुंची।
राजा रघुवंशी, जो नौकरी के सिलसिले में शिलांग में कार्यरत थे, अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया। जैसे ही उनका शव इंदौर पहुंचा, पिता रामसेवक रघुवंशी बेसुध हो गए और जमीन पर गिर पड़े। रोते हुए बस यही कहते रहे:
“मेरे राजा को क्या हो गया…?”
😢 मां ने बेटे को गले लगाकर कहा – ‘अब तो आंखें खुलो बेटा’
राजा की मां उमा रघुवंशी बार-बार बेटे के चेहरे को छूकर बोलती रहीं –
“इतनी जल्दी क्यों चला गया बेटा… तेरी दुल्हन ने अभी हाथों की मेहंदी भी नहीं उतारी।”
🕊️ 25 दिन पहले रचाई थी शादी, अब अर्थी कंधे पर उठानी पड़ी
राजा की शादी हाल ही में 10 मई को हुई थी। पूरे मोहल्ले में शादी की खुशियां गूंज रही थीं, लेकिन अब चारों ओर मातम पसरा है। घर की दीवारों पर लगी फूल-मालाएं और टंगी शादी की तस्वीरें अब इस ग़म को और गहरा कर रही हैं।
🔍 शव के साथ पहुंचा शिलांग से मेडिकल रिपोर्ट और सहकर्मी
शिलांग से राजा के साथ काम करने वाले एक साथी ने बताया कि वह ऑफिस में अचानक गिर पड़े थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार ब्रेन हेमरेज से मौत हुई है।
🕯️ अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
जब राजा का शव एम्बुलेंस से पहुंचा, तो सैकड़ों की संख्या में रिश्तेदार, पड़ोसी और दोस्त एकत्र हो गए। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में हर आंख नम थी।