इंदौर, 21 जनवरी 2025:
अमर शहीद हेमू कलानी के 82वें बलिदान दिवस पर आज इंदौर में कलेक्टर कार्यालय तिराहे स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय सिंधी समाज, सिंधी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली, भारतीय सिंधु सभा और चेटीचंड उत्सव समिति द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सचदेव, भारतीय सिंधु सभा के प्रांतीय अध्यक्ष गुलाब ठाकुर, सिंधी भाषा विकास परिषद के भारत सरकार के सलाहकार समिति के सदस्य श्री मनीष देवनानी, भारतीय सिंधु सभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री रवि भाटिया, नगर अध्यक्ष अजय शिवानी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री स्वामी प्रीतम दास, परमार्थिक ट्रस्ट के सचिव श्री भगवान दास कटारिया, समाजसेवी त्रिलोक गुलानी, मंशाराम राजानी, भागचंद पुरस्वानी, श्यामलाल राजदेव, संजय पंजाबी, नरेंद्र इसरानी, हरीश डावानी, राजकुमार लालवानी, रवि खत्री, राज गुलानी, नंदलाल जुमानी, हितेश वालेचा समेत कई समाजजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शहीद हेमू कलानी के जीवन और उनके योगदान पर चर्चा की गई और राष्ट्र सेवा हेतु समर्पण की शपथ भी ली गई। राजेंद्र सचदेव और भागचंद पुरस्वानी ने हेमू कलानी के बलिदान को याद करते हुए उनके अदम्य साहस और देशभक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह कार्यक्रम शहीद हेमू कलानी की देशभक्ति और उनके बलिदान को नमन करने के लिए आयोजित किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।