इंदौर: इंदौर-उज्जैन फोर लेन हाईवे को सिक्स लेन में बदलने का काम अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहले इस परियोजना का काम उज्जैन के तपोभूमि क्षेत्र में देखा गया था, लेकिन अब सांवेर क्षेत्र में भी काम की गतिविधियाँ शुरू हो गई हैं। इस परियोजना के तहत करीब 12 किलोमीटर लंबाई में सड़क खुदाई का काम चल रहा है।
इंदौर-उज्जैन हाईवे कुल 55 किलोमीटर लंबा होगा, जो इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल से लेकर उज्जैन के हरिफाटक ब्रिज तक विस्तारित किया जाएगा। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) के अधिकारियों के अनुसार, कांट्रैक्टर कंपनियों को लगातार उपलब्ध जमीन पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, जिन क्षेत्रों में अतिक्रमण और अन्य बाधाएँ हैं, वहां काम में देरी हो सकती है।
सांवेर के आसपास पहली बार सिक्स लेन के निर्माण कार्य की हलचल देखी जा रही है। हफ्तेभर में इंदौर की तरफ भी सड़क खुदाई शुरू हो जाएगी।
काम के दौरान ट्रैफिक पर ध्यान
एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक राकेश जैन ने बताया कि इस कार्य को इस तरह से किया जाएगा कि मौजूदा फोर लेन हाईवे पर ट्रैफिक की रुकावट न हो। जैसे-जैसे पेड़, बिजली के तार, ट्रांसफॉर्मर और अतिक्रमण हटाए जाएंगे, काम का दायरा बढ़ता जाएगा।
इस प्रोजेक्ट से यातायात की बेहतर व्यवस्था की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे यात्रियों को सफर में सहूलत मिलेगी और ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी।