यात्रा उत्तर प्रदेश की मऊरानीपुर पहुंची, जहां प्रमुख धार्मिक और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं।
छतरपुर। बागेश्वर धाम से शुरू हुई नौ दिवसीय सनातन हिंदू एकता पदयात्रा उत्तर प्रदेश की सीमा में मऊरानीपुर के देवरी बंधा पहुंची। यात्रा के चौथे दिन पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पदयात्रियों का उत्साहवर्धन करते हुए एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम सबको जात-पात के बंधनों से मुक्त होकर एकजुट रहना चाहिए। उनका मुख्य नारा था, “जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई।”
इस यात्रा में शामिल होने के लिए कई प्रमुख धार्मिक और राजनीतिक व्यक्ति भी आए, जिनमें हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजूदास महाराज, मध्यप्रदेश के मंत्री राकेश शुक्ला, कटनी के संत परशुराम महाराज और श्रीधाम वृंदावन के कथावाचक पं. पुण्डरीक गोस्वामी शामिल हैं।

यात्रा में शामिल हुए किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर ने भी यात्रा का समर्थन करते हुए हिंदू एकता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा देशभर के हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है।
यात्रा के तीसरे दिन, नौगांव के शांति कॉलेज परिसर में यात्रा का विश्राम हुआ, जहां एक निर्धन परिवार की बेटी का विवाह पं. शास्त्री के सानिध्य में संपन्न कराया गया।

प्रख्यात कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भी यात्रा में शामिल होकर हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान किया।
यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हैं, जो सनातन हिंदू धर्म की रक्षा और एकता के लिए कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।