32.7 C
Indore
Thursday, April 10, 2025
spot_img

चैंपियनशिप जीतना…यह जुनून की जीत है…

  • एल एन उग्र की कलम से….
    ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

चैंपियनशिप जीतना… भारत के लिए सिर्फ भाग्य नहीं है… प्रयास और लक्ष्य का निर्धारण भी है… चैंपियनशिप के पूरे मेचो में… भारत की जीत… एक लक्ष्य को प्रदर्शित करती है…और यह जीत सिर्फ खिलाड़ियों की जीत नहीं है… खिलाड़ियों ने अपना कर्म किया…और खिलाड़ियों ने भारत का मस्तक ऊंचा किया…आज सारा देश एक सूत्र में बंधा नजर आ रहा है…क्रिकेट चैंपियनशिप जीतने की खुशी में…क्या चंडीगढ़…क्या पटना…क्या मुंबई… क्या भोपाल…क्या अहमदाबाद…क्या है इंदौर…पूरे देश के हर शहर में…जैसलमेर एक जीत का जुनून…एक जज्बा… भारत की जीत का… भारतीय एकता का…इससे ज्यादा बड़ा प्रमाण कुछ नहीं… मिल सकता है…हाल ही में कुंभ में…सारे देश की संप्रभुता… और एकता नजर आई…सारा देश कुंभ स्नान के लिए उमड पड़ा… और एक जुनून…एक जज्बे को वहां देखा गया…उससे भी बढ़कर जज्बा…कल की जीत में… जस्न जस्न पूरे देश में… मनाया गया…यह जीत शानदार है…यह जस्न यादगार है…देर रात तक सारा देश…सड़कों पर नाचता रहा…सड़कों पर नाचने वाले लोग कौन थे… वह सारा देश था…सारे देश की जनता… जनमानस…आज गर्व से मस्तक… ऊंचा उठाकर घूम रहे हैं…और भारत की क्रिकेट टीम पर…सारे देश को गर्व है…इस जीत ने इतिहास रचा है…और सारे देश में अपने खिलाड़ियों को…सिर आंखों पर बिठा लिया है…राजनीतिक दलों के लोगों ने… दलगत राजनीति से ऊपर ऊपर उठकर…सारी टीम को बधाई दी…पूरे देश के लिए माहौल है…यह खुशी का माहौल है…यह जीत शानदार है… जहां कपिल देव सुनील गावस्कर को… टीवी पर नाचते हुए देखा गया…और सारे खिलाड़ियों ने… अपने जज्बे को…एक ही लक्ष्य रखा…जीत जीत और जीत… उसी का नतीजा है…यह जीत शानदार है…यादगार है… गली-गली में…मोहल्ले मोहल्ले में… आतिशबाजी ने…होली के पहले दिवाली का आनंद छा गया… जो क्रिकेट नहीं समझते हैं… वह भी चेहरे पर हंसी लिए घूम रहे थे…इस कदर जनता का जुनून… हर हाथ में तिरंगा…हर मन में भारतीय जीत का जसन…12 साल बाद फिर जीती चैंपियनशिप…रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच…और पूरी टीम पूरे मेचों में खूब खेली…अच्छा खेली… जोरदार खेली… शानदार खेली…उसी का नतीजा…शुरू से लेकर आखिरी तक…पूरे मेचो में भारत की जीत…इस बात का प्रतीक प्रतीक है…की 140 करोड़ का विश्वास…पूरी टीम के साथ था…इसलिए होली से पहले… देश भर में जीत का जश्न मना…दिवाली के रूप में… अहमदाबाद हो…दिल्ली हो… देहरादून हो…सारे देश में 25 साल पुराना…हिसाब पूरा हुआ… इसका जश्न मनाया है…आज सारा देश…एक जुनून में है…एक जोश में है… और यह जीत…हर भारतीय को प्रफुल्लित करती है… प्रधानमंत्री ने पूरे देश की ओर से टीम को बधाई दी…चक दे इंडिया… खुशी का कोई पार नहीं है…।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles