23.4 C
Indore
Monday, July 7, 2025
spot_img

इस बार पूरी शक्ति के साथ राज करते नजर आयेंगे राष्ट्रपति ट्रम्प

फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश का तेजी से 17 देशों में विस्तार हुआ: प्रमित माकोड़े

इंदौर। ग्लोबल सिटिजन फोरम अमेरिका के अध्यक्ष प्रमित माकोड़े ने कहा कि 20 जनवरी के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पूरी शक्ति के साथ राज करते हुए नज़र आएंगे। अमेरिकी इतिहास में 40 साल बाद ऐसा अवसर आया है जब निचला सदन (हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव), उच्च सदन (सीनेट), विभिन्न राज्यों के गवर्नर और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में रिपब्लिकन पार्टी का प्रभाव है।

श्री माकोड़े स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के संवाद कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हाल के चुनाव में बेतहाशा महंगाई, अवैध आप्रवास, अबॉर्शन, ट्रांसजेंडर अधिकारों, और ड्रग्स-क्राइम जैसे मुद्दे प्रमुख बने। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी दोनों समान स्थिति में हैं, लेकिन इन मुद्दों के कारण अमेरिकी मतदाताओं ने ट्रम्प को पुनः राष्ट्रपति चुना। यह एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि 250 सालों में पहली बार कोई व्यक्ति तीन बार राष्ट्रपति चुनाव में शामिल हुआ और दो बार जीत हासिल की। श्री माकोड़े ने बताया कि 78 वर्षीय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी प्रभावशाली और सख्त टीम के गठन में व्यस्त हैं। 20 जनवरी को अमेरिकी उद्घाटन दिवस के बाद वे पूरी शक्ति के साथ नये रूप में शासन करते नजर आएंगे।

अमेरिका में भारतीयों की स्थिति
श्री माकोड़े ने बताया कि अमेरिका में भारतीयों की कुल जनसंख्या 1.25 प्रतिशत है, लेकिन वे 6 प्रतिशत टैक्स का योगदान करते हैं। भारतीयों की परकेप्टा इनकम भी अधिक है, जिसके कारण उन्हें समाज में सम्मानित स्थान प्राप्त है। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में एक नया मोड़ आया है।

फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश का विस्तार
माकोड़े ने बताया कि “फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश” संस्था का विस्तार अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, लंदन, दुबई, जापान समेत 17 देशों में तेजी से हो रहा है, और अब तक 4,000 से अधिक सदस्य मध्यप्रदेश के विकास के लिए जुट चुके हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका में जाकर निवासियों से मुलाकात की थी और राज्य में निवेश का आग्रह किया था, जो अब तक जारी है।

भारत और अमेरिका के चिकित्सा संबंध
इंडो-यूएस हेल्थ इनिशिएटिव संस्था के प्रमुख माकोड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों, जैसे आयुर्वेद और योग को वैश्विक स्तर पर फैलाने के लिए प्रयासरत हैं। अमेरिका में स्वास्थ्य संबंधी खर्चों में वृद्धि हो रही है, और इस कारण वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भविष्य
श्री माकोड़े ने कहा कि अगले 12 वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में 10 ट्रिलियन डॉलर का कारोबार होने की संभावना है। यह क्षेत्र तेजी से बढ़ेगा, और दुनिया भर में हजारों कंपनियां इस क्षेत्र में काम करेंगी।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने श्री माकोड़े का परिचय दिया। अतिथियों का स्वागत रचना जौहरी, सोनाली यादव, गोविंद लाहोटी ‘कुमार’ और संजय मेहता ने किया। अंत में अभिषेक सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया।


Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles