32.7 C
Indore
Friday, April 11, 2025
spot_img

प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे

नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन अवसर पर राज्य की कई प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का कुल अनुमानित खर्च 50 करोड़ रुपये से अधिक होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर राज्य खेल विश्वविद्यालय और चंपावत महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास करेंगे, साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे।

उत्तराखंड के नियोजन विभाग के अपर सचिव आनंद स्वरूप ने सभी विभागों के सचिवों को पत्र भेजकर विभिन्न योजनाओं का ब्योरा मांगा है, ताकि इन योजनाओं की जानकारी सेतु आयोग को उपलब्ध कराई जा सके। इस बीच, सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर कार्य तेज कर दिया है, और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी अधिकारियों को समय पर तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है।

वीवीआईपी दौरे से पहले सफाई अभियान

राष्ट्रीय खेलों और प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर देहरादून नगर निगम द्वारा शहरभर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आयोजन स्थल के पास पार्किंग की व्यवस्था के लिए चार हजार से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग स्पेस तैयार किया जा रहा है। नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि समस्त अधिकारियों को संबंधित जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles