नीमच। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने नीमच में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्षद पति श्री साबिर मसूदी को 1,25,000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह रिश्वत एक शोरूम निर्माण में मास्टर ऑफ सर्टिफिकेट (MOS) के उल्लंघन पर कार्यवाही न करने के बदले मांगी गई थी। यह राशि साबिर मसूदी ने अपनी पत्नी, पार्षद रानी बी मसूदी के नाम पर ली थी।
लोकायुक्त टीम के अनुसार, जैसे ही साबिर मसूदी ने रिश्वत की रकम ली, उनकी गिरफ्तारी की गई। अब इस मामले में साबिर मसूदी और उनकी पत्नी रानी बी मसूदी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।