23 C
Indore
Monday, July 7, 2025
spot_img

इंदौर: नकली नोट चलाने वाला युवक गिरफ्तार, राजस्थान का आरोपी फरार

इंदौर। लसूड़िया पुलिस ने एक युवक को 23 हजार रुपए के नकली नोट चलाते हुए पकड़ा है। आरोपी शुभम रजक ने कबूल किया है कि उसने यह नकली नोट राजस्थान के अपने एक दोस्त से आधे दाम पर खरीदे थे। आरोपी ने बताया कि जब नोट चल जाते थे, तो उसे आधे रुपए का भुगतान करना होता था।

शनिवार रात को पुलिस ने युवक को इल्वा स्कूल के पास पकड़ा, जहां वह नकली 500 रुपए के 46 नोट चला रहा था। शुभम, जो जबलपुर का रहने वाला है, फिलहाल इंदौर में स्कीम नंबर 136 में रह रहा था। पूछताछ में उसने और नकली नोट होने की बात कबूली।

राजस्थान के जोधपुर निवासी आरोपी महिलाल उर्फ मोहित बेड़ा की पुलिस अब तलाश कर रही है। शुभम का तीन दिन का रिमांड लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles