भोपाल, 12 अप्रैल – मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। रविवार को प्रदेश के 24 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं ओले भी गिरने की खबर है, वहीं दूसरी ओर आने वाले दिनों में लू का असर बढ़ सकता है।
खरगोन जिले के महेश्वर में शनिवार दोपहर आधे घंटे तक तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। वहीं सतना में सुबह 4 बजे के आसपास दो घंटे तक तेज आंधी के साथ बारिश दर्ज की गई। इससे तापमान में हल्की गिरावट आई है।
शिवपुरी और भिंड में भी शनिवार देर रात बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 16 अप्रैल से मध्यप्रदेश में लू चलने की आशंका है, खासकर बुंदेलखंड, चंबल और बघेलखंड क्षेत्रों में।
🌩️ किन जिलों में है आज अलर्ट?
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र, भोपाल के अनुसार, आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का असर निम्न जिलों में देखने को मिल सकता है:
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, खरगोन, सतना, रीवा, शिवपुरी, भिंड, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, पन्ना, शहडोल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, दतिया, ग्वालियर, निवाड़ी, मुरैना और अशोकनगर।
🌡️ 16 अप्रैल से लू का कहर!
मौसम विभाग के अनुसार, 16 अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 42°C से ऊपर जा सकता है। दिन के समय गर्म हवाएं (लू) चलने की आशंका है। नागरिकों को सतर्क रहने और दोपहर के समय बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।