भोपाल। मध्य प्रदेश में अब सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों का सेवा समय एक जैसा होगा, जिससे ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं में अधिक सहूलियत मिलेगी। यह बदलाव एक जनवरी से लागू होने जा रहा है, जिसके तहत सभी बैंकों का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रहेगा।
समान समय से ग्राहकों और बैंकों को मिलेगा लाभ
प्रदेश के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों का सेवा समय समान होगा, जिससे ग्राहकों को समय की असमानता से होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। पहले, बैंकों का समय अलग-अलग होता था, जैसे कुछ बैंक सुबह 10 बजे खुलते थे, जबकि कुछ 10:30 बजे या 11 बजे तक। इससे ग्राहकों को असुविधा होती थी, खासकर जब एक ही दिन में कई बैंकों से काम कराना होता था। अब इस एक समान समय से ग्राहकों को समय की सही जानकारी मिल सकेगी।
बैठक में लिया गया निर्णय
यह निर्णय राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने की। बैठक में यह प्रस्ताव मुख्य सचिव अनुराग जैन के समक्ष रखा गया, जिसे उन्होंने मंजूरी दी। जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समितियां बैंकों से संपर्क कर रही हैं ताकि यह बदलाव सुचारू रूप से लागू हो सके।
बैंकों के बीच कामकाज में भी होगा सुधार
समय में समानता से बैंकों के आपस में काम करने में भी सुविधा होगी। अब विभिन्न बैंकों के खुलने और बंद होने का समय एक जैसा होने से बैंकों के बीच समन्वय बढ़ेगा और ग्राहक बिना किसी परेशानी के बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।