23.4 C
Indore
Monday, July 7, 2025
spot_img

MP: सरकारी कर्मचारियों के DA में होगी भारी बढ़त! दिवाली के लिए मोहन सरकार का बड़ा तोहफा

Madhya Pradesh DA Hike: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को सीएम मोहन यादव की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. दिवाली के पावन पर्व पर मोहन यादव सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने वाली है. एमपी के सरकारी कर्मचारियिों का डीए 46 फीसदी से बढ़ाकर 64 फीसदी किया जा सकता है. इसके साथ ही ये लाभ पेंशनर्स को भी मिलेगा.

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो अगर वार्षिक वेतन 3 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी होगी तो संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक में 4 प्रतिशत वृद्धि के हिसाब से राशि तय की जाएगी. इसके लिए वित्त विभाग की तरफ से सभी विभागों को निर्देश दिए गए है. 

खाद बीज के हर मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश
वहीं सीएम मोहन यादव ने कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि खाद बीज को लेकर जिला प्रशासनों को अलर्ट रखा जाए. साथ ही कालाबाजारी, अवैध भंडारण और नकली खाद बीज बेचने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है. खाद की सुरक्षा में पुलिस को तैनात करने और खाद बीज के हर मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles