33.3 C
Indore
Tuesday, April 15, 2025
spot_img

महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू, MP के इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

रतलाम।

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का संचालन विश्वामित्री और बलिया के बीच किया जाएगा।

विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ स्पेशल ट्रेन (09139):
यह ट्रेन 22 फरवरी को सुबह 8:35 बजे विश्वामित्री से रवाना होगी और दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर होते हुए अगले दिन 20:30 बजे बलिया पहुंचेगी।

बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ स्पेशल ट्रेन (09140):
यह ट्रेन 23 फरवरी को रात 11:30 बजे बलिया से रवाना होगी और शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद होते हुए सोमवार सुबह 10:05 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी।

ठहराव वाले प्रमुख स्टेशन:

  • वड़ोदरा
  • गोधरा
  • दाहोद
  • रतलाम
  • नागदा
  • उज्जैन
  • शुजालपुर
  • संत हिरदाराम नगर
  • विदिशा
  • गंज बासौदा
  • बीना
  • ललितपुर
  • वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी
  • ओरई
  • गोविंदपुरी
  • फतेहपुर
  • प्रयागराज
  • मिर्जापुर
  • चुनार
  • वाराणसी
  • जौनपुर
  • औंडि़हार
  • गाजीपुर सिटी

इन ट्रेनों में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। बुकिंग की शुरुआत 6 फरवरी से रेलवे के आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है।

वड़ोदरा-दाहोद-वड़ोदरा मेमू ट्रेन निरस्त:
महाकुंभ के दौरान अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन के कारण वड़ोदरा से दाहोद के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन 6 फरवरी से 28 फरवरी तक निरस्त कर दी गई है।

यात्रियों को सुविधा के लिए इन विशेष ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो चुकी है, और महाकुंभ मेला यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए रेलवे ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles