23 C
Indore
Monday, July 7, 2025
spot_img

इंदौर में आयोजित होगा महापौरों का सम्मेलन, चर्चा में होंगे कई अहम मुद्दे

इंदौर।

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश के नगर निगम महापौरों का सम्मेलन 17 फरवरी को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन की अध्यक्षता मेयर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे।

सम्मेलन से पहले, सोमवार सुबह सभी महापौरों ने इंदौर में योग-प्राणायाम के साथ दिन की शुरुआत की। वे पंचकुइयां स्थित श्रीराम मंदिर रामघाट पर सूखे नाले में योगमित्र अभियान के तहत इकट्ठा हुए। इस मौके पर सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल, संत रामगोपाल महाराज, एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल, स्थानीय पार्षद संध्या यादव, पार्षद भारत रघुवंशी और बड़ी संख्या में योग मित्र उपस्थित थे।

कार्यक्रम का एजेंडा:

इस सम्मेलन में राउंड टेबल बैठक होगी, जहां महापौरों के वित्तीय अधिकारों और कर्मचारियों के आंतरिक ट्रांसफर करने के अधिकार पर चर्चा की जाएगी। वर्तमान में महापौर केवल नीति निर्माण कर सकते हैं, जबकि कार्यान्वयन निगम कमिश्नर के अधीन होता है। इस मुद्दे पर महापौर कार्यान्वयन के अधिकार की मांग करेंगे। सम्मेलन के बाद, एक प्रस्ताव तैयार कर सरकार को सौंपा जाएगा।

सम्मेलन में शाम 4 बजे ट्रेंचिंग ग्राउंड देवगुराड़िया का दौरा किया जाएगा, इसके बाद शाम 5 से 6 बजे तक 56 दुकान और विश्राम बाग का दौरा निर्धारित है।

मुख्य अतिथि और विशेष उपस्थिति:

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ऑनलाइन जुड़ेंगे। वहीं, अखिल भारतीय महापौर परिषद की अध्यक्ष माधुरी पटेल और राज्यमंत्री प्रतिभा बागरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।

भोपाल की महापौर मालती राज, देवास की गीता अग्रवाल, छिंदवाड़ा के विक्रमसिंह अहाके, जबलपुर के जगत बहादुर, कटनी की प्रीति सूरी, खंडवा की अमृता यादव, ग्वालियर की शोभा सिकरवार, रतलाम के प्रहलाद पटेल, रीवा के अजय मिश्रा, सागर की संगीता तिवारी, उज्जैन के मुकेश टटवाल और सिंगरौली की रानी अग्रवाल समेत अन्य कई अतिथि भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे।

इस सम्मेलन में महापौरों के अधिकारों को लेकर महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं, जिनसे स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles