इंदौर
इंदौर के आजाद नगर थाने के मुंशी लखन गुप्ता को तेजाजी नगर थाने में गिरफ्तार कर हवालात में रखा गया है। उसकी संलिप्तता अपराधियों की कॉल डिटेल में सामने आई थी। जब एक आरोपी से बंद कमरे में पूछताछ की गई, तो उसने लखन का नाम कबूला और बताया कि वे आपस में लेन-देन करते थे। इसके बाद रविवार को पुलिस कमिश्नर को जानकारी देकर लखन को हिरासत में ले लिया गया।
ड्रग पैडलर से कनेक्शन का खुलासा
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के आदेश पर ड्रग पैडलर से संबंधों के चलते लखन गुप्ता को आरोपी बनाया गया है। उसे शाहरुख उर्फ पेट्रोल की निशानदेही पर पकड़ा गया। आईपीएस अफसर करणदीप सिंह ने 200 ग्राम एमडी के साथ शाहरुख और विजय पाटीदार को गिरफ्तार किया था। उनकी मोबाइल डिटेल खंगालने पर शाहरुख के फोन में मुंशी लखन गुप्ता के नंबर मिले। इसके बाद जोन 1 के डीसीपी विनोद मीणा को जानकारी दी गई और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लखन गुप्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
आरोप: अपराधियों को देता था सूचना
लखन गुप्ता पर आरोप है कि वह कार्रवाई से पहले ही ड्रग पैडलर को सूचित कर देता था। साथ ही, इलाके के अन्य अपराधियों से भी उसकी मिलीभगत थी। इस मामले में गोपनीय तरीके से जांच की जा रही थी, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।