उज्जैन: खुद को भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) का अफसर बताकर महिलाओं से ठगी करने वाले एक शख्स का पर्दाफाश हुआ है। इस व्यक्ति ने 25 से ज्यादा युवतियों को अपने झूठे जाल में फंसाया और लाखों रुपये ठग लिए। हैरान करने वाली बात यह है कि उसने सिर्फ महिलाओं ही नहीं, बल्कि अपने घरवालों और कोचिंग टीचर तक को नहीं छोड़ा।
यह मामला तब सामने आया जब आरोपी ने महिलाओं से चैट के दौरान अश्लील बातें कीं और खुद को आईआरएस अधिकारी बताकर उनका विश्वास जीतने की कोशिश की। महिला मित्रों से करीब 5 साल में लाखों रुपये की ठगी करने के बाद उसने अपने कोचिंग टीचर तक से फ्रॉड किया। आरोपी ने यूपीएससी की तैयारी करते समय कोचिंग सेंटर में सिलेक्शन का झूठा दावा किया और टीचर से भी पैसे ऐंठे।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम सागर है, जो पहले इंदौर में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करता था और बाद में उज्जैन में शिफ्ट हो गया था। उसने महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसे मांगे और उनके साथ अश्लील चैट करके मानसिक शोषण भी किया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस जांच में जुटी है।
यह मामला समाज में बढ़ते डिजिटल ठगी के मामलों को लेकर एक चेतावनी है, जहां धोखाधड़ी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। पुलिस ने सभी पीड़िताओं से अपील की है कि वे बिना डर के आगे आकर इस मामले में सहयोग करें।