एटीएम और कॉस्मेटिक्स शॉप में घुसी, 3 युवक पकड़े गए

इंदौर। सदर बाजार इलाके में एक नशे में धुत युवक ने कार की रफ्तार को 100 किमी प्रति घंटा से ज्यादा बढ़ा दिया, जिसके बाद उसने चार गाड़ियों को रौंद दिया और एक दुकान व एटीएम में घुस गया। यह हादसा रात करीब ढाई बजे बाम्हबाग कॉलोनी में हुआ, जब कार ने एक कास्मेटिक्स शॉप और उसके पास खड़ी तीन एक्टिवा व एक बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियां चकनाचूर हो गईं। इसके बाद कार फुटपाथ पर चढ़ते हुए एटीएम में घुस गई।

स्थानीय लोगों ने हादसे की तेज आवाज सुनकर बाहर आकर घटनास्थल पर पहुँच कर तीन युवकों को पकड़ लिया। इनमें से एक युवक का नाम आदित्य बताया जा रहा है। कार में कुल पांच युवक सवार थे, जिनमें से दो मौके से भाग गए। पकड़े गए तीन युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे में भारी नुकसान हुआ है और आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।