27.9 C
Indore
Saturday, April 19, 2025
spot_img

इंदौर-शारजाह उड़ान का समय बदलेगा, अप्रैल से नया शेड्यूल लागू

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रदेश की एकमात्र सीधी इंटरनेशनल शारजाह उड़ान का समय अप्रैल के पहले हफ्ते से बदलने जा रहा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस अब अपनी इस उड़ान को दो घंटे पहले संचालित करेगी। कंपनी ने इसके लिए दूसरे स्लॉट के लिए आवेदन किया था, जिसे मंजूरी मिल गई है। कंपनी जल्द ही इसके अनुसार नई बुकिंग शुरू कर देगी। पहले नया समय स्लॉट नहीं मिलने के कारण इस फ्लाइट के संचालन पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा था।

असल में, इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत का काम होना है। एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि 1 अप्रैल से एयरपोर्ट रात 10:30 बजे बंद हो जाएगा, जिसके कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस अपनी उड़ान को दो घंटे पहले संचालित करेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस इस उड़ान का संचालन सप्ताह में चार दिन, यानी सोमवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को करती है।

अब तक यह उड़ान रात 11:55 बजे रवाना होकर रात 2:05 बजे शारजाह पहुंचती थी, लेकिन नए स्लॉट के अनुसार यह उड़ान रात 10:25 बजे इंदौर से रवाना होगी। इंदौर एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, इस फ्लाइट का समय 3 अप्रैल के बाद बदलने की संभावना है। एयरलाइन कंपनी ने भी 3 अप्रैल के बाद की बुकिंग लेना बंद कर दी है और जल्द ही नई बुकिंग प्रक्रिया शुरू करेगी।

इंदौर-शारजाह उड़ान की सफलता

इंदौर ट्रैवल एजेंट्स के अनुसार, यह उड़ान अब तक की सबसे सफल इंटरनेशनल उड़ान साबित हुई है, और यह इंदौर-दुबई की उड़ान से भी ज्यादा सफल रही है। एजेंट्स का कहना है कि यह उड़ान रात के समय होती है, जिससे यात्री को नुकसान होता है, क्योंकि उन्हें होटल का पूरा दिन का किराया चुकाना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद यह उड़ान बेहद सफल रही है। कई बार इस उड़ान में ओवर बुकिंग के मामले भी सामने आ चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles