इंदौर। इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन परियोजना में अब तक जमीनी स्तर पर कोई काम शुरू नहीं हो पाया है। इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के तीन जिलों के 77 गांवों से रेल लाइन गुजरेगी। नवंबर 2024 में रेल मंत्रालय ने इन गांवों की जमीन अधिग्रहण के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी किया था।
इसके बाद अब मंत्रालय ने महू तहसील के 18 गांवों की सूची जारी की है, लेकिन दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद जमीन अधिग्रहण का काम शुरू नहीं हो सका है। अधिकारियों के अनुसार, रेल मंत्रालय द्वारा 14 जनवरी को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक महू तहसील के खेड़ी, चैनपुरा, कमदपुर, खुदालपुरा, कुराड़ाखेड़ी, अहिल्यापुर, नांदेड़, जामली, केलोद, बेरछा, गवली पलासिया, आशापुरा, मलेंडी, कोदरिया, बोरखेड़ी, चौरड़िया, न्यू गुराडिया और महू केंटोमेंट एरिया की चिह्नित जमीन का अधिग्रहण होना है। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, और शीघ्र ही प्रक्रिया शुरू करने की योजना है।