इंदौर। मार्च के अंत तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होने के बाद शहरवासियों को सफर करने का अवसर मिल सकता है। इसके पहले, कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) जनक कुमार गर्ग मेट्रो के निरीक्षण के लिए 24 मार्च को इंदौर पहुंचेंगे। वे 24 और 25 मार्च को सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर में बने पांच मेट्रो स्टेशनों का बारीकी से निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे मेट्रो के वायडक्ट पर ट्राली में बैठकर भी निरीक्षण करेंगे। 22 जनवरी को सीएमआरएस ने इंदौर में मेट्रो डिपो और कोच का निरीक्षण किया था।
80 किमी की रफ्तार से चलेगी मेट्रो
गांधीनगर मेट्रो स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर-3 तक सफर उन्होंने डेढ़ घंटे में पूरा किया था। इस दौरान उन्होंने मेट्रो कोच के ब्रेकिंग सिस्टम का निरीक्षण किया था। इस बार सीएमआरएस मेट्रो कोच में बैठकर गति निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान मेट्रो कोच को 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा। सीएमआरएस और उनकी टीम कोच में यात्री सुरक्षा और तय स्पीड पर होने वाले कंपन की जांच भी करेंगे। प्लेटफार्म पर कोच के रुकने के दौरान उसके ब्रेकिंग सिस्टम का भी परीक्षण किया जाएगा। सीएमआरएस के इस निरीक्षण के बाद इंदौर मेट्रो में यात्रियों के सफर की शुरुआत होगी।
यात्री सुविधाएं भी देखेंगे
सीएमआरएस सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के पांचों स्टेशन का अलग-अलग निरीक्षण करेंगे। वे स्टेशन पर बने ऑपरेशन रूम, इलेक्ट्रिकल सेक्शन, प्लेटफार्म, लिफ्ट, एस्केलेटर सहित अन्य यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण करेंगे। रेलवे बोर्ड से मेट्रो कोच और ट्रैक को लेकर अनुमोदन मिल चुका है। सीएमआरएस अपने आगामी इंदौर दौरे पर मेट्रो का दो दिन निरीक्षण करने के बाद ‘फाइनल क्लीयरेंस’ देंगे। इसके बाद मेट्रो में यात्रियों को सफर करने का अवसर मिलेगा।