रायपुर, गरियाबंद (ईडी एक्शन) – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज सुबह छत्तीसगढ़ में दो प्रमुख कारोबारियों के घरों पर छापा मारा। रायपुर के मौदहापारा इलाके में चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर पर कार्रवाई की गई, जबकि गरियाबंद के मैनपुर में इकबाल मेमन के घर पर भी छापा मारा गया।
रफीक मेमन पर डीएमएफ (डिस्ट्रीब्यूटिव मिनरल फंड) घोटाले से जुड़े होने का आरोप है, जबकि इकबाल मेमन पर शराब सिंडिकेट के काले धन में निवेश करने का आरोप लगा है। यह कार्रवाई इस संदर्भ में की जा रही है कि मेमन और उनके कनेक्शन के तहत शराब सिंडिकेट के अवैध धन से संपत्तियां खरीदी गई हैं।

इकबाल मेमन के घर पर सुबह 6 बजे शुरू हुई इस छापेमारी में 10 से अधिक वाहन मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया गया। सूत्रों के अनुसार, इकबाल मेमन ने बीते दो वर्षों में दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां खरीदीं हैं। इसके चलते जाड़ापदर के ग्रामीणों ने ईडी को शिकायत दी थी, जिसमें आरोप था कि यह संपत्तियां शराब सिंडिकेट के काले धन से खरीदी गई हैं।
इस छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिससे ईडी को और अधिक जानकारी मिल सकती है। विशेष रूप से यह जांच हो रही है कि क्या मेमन और रायपुर के विवादित कारोबारी अनवर ढेबर के बीच कोई आर्थिक लेन-देन है या नहीं। ईडी की टीम फिलहाल जांच जारी रखे हुए है, और इस छापेमारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में जल्द ही और अधिक अपडेट मिल सकते हैं।