इंदौर – एमजी रोड पुलिस ने एक महिला वकील से कोर्ट परिसर में छेड़छाड़ के आरोप में आरोपी रोहित होलकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी महिला वकील का पूर्व परिचित था और उसे लगातार परेशान कर रहा था। महिला ने जब उसके अवांछित संपर्कों से तंग आकर उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया, तब भी वह महिला वकील को परेशान करने से पीछे नहीं हट रहा था।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि गुरुवार को वह कोर्ट नंबर 10 से अपनी टेबल की ओर जा रही थी, तभी आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे साथ चलने के लिए दबाव डाला। इसके साथ ही उसने अश्लील भाषा का भी इस्तेमाल किया। महिला वकील की मदद के लिए आसपास मौजूद अन्य वकील मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी भाग निकला। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
जिम ट्रेनर पर अश्लील टिप्पणियों का आरोप, केस दर्ज
भंवरकुआं पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर जिम ट्रेनर और उसके साथी के खिलाफ अश्लील टिप्पणियां करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, युवती पिछले एक माह से जिम ट्रेनर अश्विन यादव और मयंक निखर से परेशान थी। दोनों जिम में युवती पर लगातार भद्दी टिप्पणियां करते थे। जब युवती ने इसके बारे में अपने दोस्त को बताया, तो उसने दोनों से बात करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने धमकाते हुए उसे वहां से भगा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तीसरी बार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: युवती के साथ छेड़छाड़ और धमकियां
इंदौर में एक युवती ने राज सिंह नामक आरोपी के खिलाफ तीसरी बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने पहले दो बार छेड़छाड़ और धमकियों के कारण केस दर्ज कराया था, लेकिन आरोपी ने पीछा करना और धमकियां देना जारी रखा। हाल ही में उसने युवती को फोन करके और घर तक पहुंचकर धमकियां दी। आरोप है कि आरोपी ने युवती के फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया है। इस बार पीड़िता ने थाने पहुंचकर तीसरी बार शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।