बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – मंगलवार, 26 नवम्बर 2024 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा हुआ। सुबह करीब 11:11 बजे खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच एक लांग हाल मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से कुछ डिब्बे पलट भी गए। इस दुर्घटना के कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल संचालन बाधित हो गया है।

रेलवे द्वारा रेस्क्यू और रिस्टोरेशन कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। प्रभावित मार्ग के कारण यात्री ट्रेनों को परिवर्तित मार्गों पर भेजा जा रहा है। चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और दो ट्रेनों के पहिए रास्ते में ही थम गए हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, दुर्ग, रायपुर, गोंदिया जैसे प्रमुख स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इसके अलावा, हेल्पलाइन नंबर 9752441105 और 1072 जारी किए गए हैं।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
- 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस – बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी-मुड़वारा होकर।
- 12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्सप्रेस – दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होकर।
- 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस – जबलपुर-गोंदिया होकर।
- 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस – गोंदिया-जबलपुर-कटनी-मुड़वारा होकर।
रेलवे द्वारा अन्य प्रभावित ट्रेनों के मार्गों में बदलाव भी किया गया है, जिससे यात्रियों को अधिक असुविधा न हो।