नईदिल्ली। रविवार को तीन प्रमुख भारतीय एयरलाइंस—इंडिगो, विस्तारा और अकासा—की कुल 50 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें इंडिगो की 18, विस्तारा की 17 और अकासा की 15 फ्लाइट्स शामिल हैं। यह घटना पिछले 14 दिनों में 350 से अधिक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को प्रभावित करने वाली झूठी धमकियों की कड़ी में एक और नया मामला है।

इन धमकियों की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी दी है कि यदि वे ऐसी झूठी सूचनाओं को तुरंत हटाने में असफल रहते हैं, तो उनकी इम्युनिटी आईटी एक्ट के तहत रद्द की जा सकती है।
केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री के राममोहन नायडू ने बताया कि बम की झूठी धमकियां देने वालों को उड़ान भरने से रोकने के लिए कानूनों में संशोधन करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को नो फ्लाइंग लिस्ट में डाला जाएगा और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।
अब तक दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। एक 25 वर्षीय युवक शुभम उपाध्याय को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिसने आईजीआई एयरपोर्ट पर बम की धमकी देने वाली पोस्ट की थीं। वहीं, मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के 17 साल के नाबालिग को भी पकड़ा है, जिसने अपने दोस्त से विवाद के चलते झूठी धमकी दी थी।
इन घटनाओं के चलते एयरलाइंस सेवाएं प्रभावित हुई हैं, जिससे एविएशन मंत्रालय को 600 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।