बालाघाट जिले के वारासिवनी जनपद क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रायपुर से एक शादी समारोह में शामिल होने आए पांच लोग कार से बालाघाट जा रहे थे। इनमें से कुछ लोग गोदरेज कंपनी के पदाधिकारी थे। समारोह के बाद, सभी रायपुर लौट रहे थे, तभी दीनी-पुनी रोड पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई।
कार के पेड़ से टकराने के बाद उसमें स्पार्किंग शुरू हो गई और देखते ही देखते कार आग के हवाले हो गई। हादसे में घायल सत्या ने बताया कि पेड़ से टकराते ही कार के चारों दरवाजे खुल गए, जिससे चार लोग बाहर गिर गए। लेकिन एक व्यक्ति कार में ही फंसा रह गया और जिंदा जल गया।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस का स्टाफ मौके पर पहुंचा। उन्होंने जलती हुई कार के अंदर शव को देखकर एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत स्थिर है, जबकि दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 108 एंबुलेंस के पायलट सचिन यादव और ईएमटी सुरेश कुमार बिसेन ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस हादसे में मृतक और घायलों के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं।