23 C
Indore
Monday, July 7, 2025
spot_img

इंदौर : हाजी कॉलोनी में चला निगम का बुलडोजर

5 हजार स्क्वायर फीट का अवैध निर्माण तोड़ा, जेसीबी लगाकर रास्ता किया बंद

खजराना में सोमवार को नगर निगम की टीम ने 5 हजार स्क्वायर फीट पर बने अवैध निर्माण को तोड़ दिया। टीम ने पूरी तैयारी के साथ यहां पहुंचकर कार्रवाई की। कार्रवाई से पहले टीम ने रास्ते पर जेसीबी लगाकर रास्ता भी बंद कर दिया। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर की गई।

खजराना क्षेत्र के जोन क्रमांक 19 के वार्ड 38 में जुबेर पिता सलीम भाई और उनके साथियों ने 12 हाजी कॉलोनी के पास स्थित बड़ा मदरसा के सामने खजराना में लगभग 5 हजार स्क्वायर फीट के प्लॉट पर तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण शुरू कर दिया था। नगर निगम ने अवैध निर्माण रोकने और हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे, लेकिन निर्माणकर्ता ने न तो निर्माण को रोका और न ही अवैध निर्माण हटाया। इस पर आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गई।

अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि यह कमर्शियल बिल्डिंग थी, जिसे बिना अनुमति के बनाया जा रहा था। आयुक्त को शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। सोमवार को नगर निगम की टीम ने तीन पोकलेन और जेसीबी के साथ यहां पहुंचकर कार्रवाई की। टीम ने जेसीबी लगाकर रास्ते बंद कर दिए और अवैध निर्माण को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया। इस दौरान अपर आयुक्त लता अग्रवाल, जोन अधिकारी प्रभात तिवारी, रिमूवल प्रभारी अश्विनी बबलू कल्याण और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

1 लाख वर्ग फीट से अधिक पर किया गया अवैध निर्माण भी किया ध्वस्त

जोन 22 के वार्ड क्रमांक 36 में स्थित तान्या रिजॉर्ट में बिना अनुमति के किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ भी आज कार्रवाई की गई। यह शिकायत नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा को कुछ दिन पहले मिली थी।

इसके बाद निगम आयुक्त के निर्देश पर जोन 22 के झोनल अधिकारी और भवन अधिकारी शिवराज सिंह यादव ने तान्या रिजॉर्ट पर रिमूवल कार्रवाई की। तान्या रिजॉर्ट के खसरा नंबर 31/3, 31/4, 31/7, और 31/9 में 1 लाख वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र में बिना सक्षम स्वीकृति के क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट, टर्फ, कवर बैडमिंटन कोर्ट और अन्य अवैध निर्माण किए गए थे, जिन्हें अब हटा दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles