22.5 C
Indore
Monday, July 7, 2025
spot_img

अभिनव कला समाज में खारीवाल अध्यक्ष एवं शास्त्री प्रधानमंत्री बने

पचहत्तर वर्ष पुरानी संस्था में आम सहमति से चुनाव की परंपरा कायम रही

इंदौर। संगीत, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र की अग्रणी संस्था अभिनव कला समाज के त्रि-वार्षिक निर्वाचन में प्रवीण खारीवाल दोबारा अध्यक्ष एवं सत्यकाम शास्त्री प्रधानमंत्री चुने गए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आलोक बाजपेयी एवं संयुक्त निर्वाचन अधिकारी पंकज क्षीरसागर ने बताया कि सर्वानुमति से हुए निर्वाचन में डॉ. पूर्वी निमगांवकर एवं पं. सुनील मसूरकर उपाध्यक्ष, रोहित अग्निहोत्री एवं आलोक बाजपेयी संक्युत प्रधानमंत्री, कमल कस्तूरी कोषाध्यक्ष, नरेन्द्र भाले प्रचार मंत्री, संतोष अग्निहोत्री कलाकार चयन समिति के संयोजक चुने गए। कार्यकारिणी में दिलीप मुंगी, बालकृष्ण सनेचा, सतीश फाल्के, राजेश पांड्या, नीतेश उपाध्याय, गोरधन लिम्बोदिया, सोनाली यादव, ज्योत्सना सोहनी एवं प्रियंका तिवारी को स्थान मिला। विशेष आमंत्रित सदस्यों में पुष्कर सोनी, अर्जुन नायक, बंसीलाल लालवानी एवं प्रमोद जैन को स्थान प्राप्त हुआ।

साधारण सभा में अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने विगत तीन वर्षों के कार्यकाल एवं विकास कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। संयुक्त प्रधानमंत्री सत्यकाम शास्त्री ने विगत 75 वर्षों की परंपरा का जिक्र करते हुए निर्वाचन सर्वानुमति से कराए जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने सर्वानुमति से मान्य किया। अंत में कोषाध्यक्ष कमल कस्तूरी ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles