23.4 C
Indore
Monday, July 7, 2025
spot_img

रावण दहन से पहले ही धड़ाम गिरा लंकापति का पुतला, दशानन को गिरता देख भागते नजर आए लोग, वीडियो वायरल


दशहरे के मौके से पहले कई पुराने वीडियो भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही एक Reel में तो रावण का पुतला खड़ा करते-करते ही वह गिरने लगता है। जिसे देखकर वहां आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच जाती है।
दशहरे के मौके पर हर साल रावण-दहन की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस दिन शहर के रामलीला मैदान में रावण का लंबा-चौड़ा पुतला लगाया जाता है, जिसका दहन राम रुपी कलाकार करते है। लेकिन रावण के पुतले को बनाने से लेकर मैदान में खड़ा करने तक की मशक्कत का काम भी लोगों के जिम्मे ही आता है। ऐसे में वायरल वीडियो में कुछ लोग रावण के पुतले को खड़े करने की कोशिश कर रहे होते है।
इतने में वह पुतला खड़े होने के बाद अचानक रस्सी टूटने की वजह से जमीन को ओर गिरने लगता है। लंकापति की जमीन पर लैंडिंग होता देख लोगों में भगदड़ मच जाती है। पुतले के आसपास खड़े लोग तुरंत पुतले को जगह देने लगते है। इस वीडियो पर यूजर्स की भी खूब प्रतिक्रिया आई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि रावण के पुतले को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर की मदद से खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। जिसमें कुछ लोगों को रावण के पैर को पकड़े भी देखा जा सकता है। जिसकी वजह रावण को मैदान में सफलतापूर्वक खड़ा करना होता है। लेकिन ऐसा होता नहीं है, क्योंकि जिस रस्सी से रावण को ट्रैक्टर के साथ बांधा होता है।

वह रस्सी अचानक ढीली पड़ जाती है या टूट जाती है और देखते ही देखते रावण का पुतला जमीन पर धड़ाम गिरता है। इसी के साथ करीब 15 सेकंड की यह वीडियो खत्म हो जाती है। लेकिन इस पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट्स की मानो बाढ़ आ रखी है। हर कोई इस मजेदार वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles