📍इंदौर | 5 जून 2025
कोरोना एक बार फिर दस्तक दे चुका है, और इस बार इंदौर भी इसकी चपेट में आ गया है। गुरुवार को शहर में 5 नए कोविड पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इन मामलों में 3 मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है, जबकि एक महिला ने हाल ही में सिंगापुर से लौटे एक दोस्त से मुलाकात की थी, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
📈 अब तक के आंकड़े – इंदौर
- कुल कोरोना केस: 38
- एक्टिव केस: 20
- अन्य जिलों से संबंधित: 8 केस
- नए केस: 5 (5 जून 2025 को रिपोर्ट हुए)
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए संक्रमितों में दो व्यक्ति हाल ही में दिल्ली और मुंबई से लौटे थे, जबकि एक मरीज दुबई की यात्रा से लौटा है। 35 वर्षीय महिला मरीज, जिसने सिंगापुर से आए व्यक्ति से मुलाकात की थी, की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
🔬 देशभर में कोरोना का तेजी से फैलाव | 20 दिन में 58 गुना उछाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 20 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 58 गुना इजाफा हुआ है। मई की शुरुआत में जहां रोज़ औसतन 50 मामले सामने आ रहे थे, अब यह आंकड़ा बढ़कर 2900 प्रतिदिन पहुंच चुका है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह नया उछाल ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट XBB और BA.2.86 के कारण हो सकता है।
📢 स्वास्थ्य विभाग की अपील:
👉 यदि आपको खांसी, बुखार, गले में खराश या थकावट जैसे लक्षण हैं, तो तुरंत जांच करवाएं।
👉 मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
👉 अंतरराष्ट्रीय या इंटरस्टेट यात्राओं से लौटे लोगों की निगरानी जरूरी।