इंदौर, 5 जून 2025:
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी ही 8 महीने की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर दी। यह सनसनीखेज मामला बुधवार को तब सामने आया जब परिजनों ने बच्ची को घर के आंगन में बनी हौज (पानी की टंकी) में मृत पाया।
पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। देर रात तक चली पूछताछ में जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो मां वर्षा चौहान ने अपराध कबूल कर लिया। वर्षा ने बताया कि उसने ही अपनी बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर उसकी जान ली। उसने ढक्कन भी बंद कर दिया ताकि किसी को शक न हो।
हत्या की वजह बनी पारिवारिक कलह
पूछताछ के दौरान वर्षा ने बताया कि उसकी सास बच्ची को गोद में नहीं लेने देती थी, जिससे वह मानसिक तनाव में थी। बार-बार के टकराव और उपेक्षा से परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
आरोपी मां पर दर्ज हुआ हत्या का केस
इंदौर पुलिस ने वर्षा चौहान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले में सास और अन्य परिजनों से भी पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि घरेलू हिंसा या उत्पीड़न जैसी कोई अन्य वजह तो नहीं रही।
पड़ोसियों में दहशत और आक्रोश
घटना के बाद मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है। पड़ोसियों का कहना है कि वर्षा शांत स्वभाव की महिला थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह चुप-चुप रहने लगी थी।
सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग मानसिक स्वास्थ्य और घरेलू हिंसा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि यदि समय रहते परिवार में संवाद और मदद मिलती, तो शायद यह दुखद घटना टल सकती थी।