राजस्थान। सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए एक अहम सूचना जारी की है। यदि आपने अभी तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत अपनी ई-केवाईसी (eKYC) प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आपको 30 नवंबर 2024 तक यह काम करवा लेना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका नाम लाभार्थी सूची से कट सकता है और दिसंबर से आपको राशन का लाभ नहीं मिलेगा।
राज्य में 4.46 करोड़ राशन कार्ड धारक इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया है कि वे 30 नवंबर तक योजना से जुड़े परिवार के सभी सदस्यों की eKYC प्रक्रिया पूरी करवा लें। अगर किसी एक सदस्य की भी eKYC पूरी नहीं हुई तो उस परिवार को राशन नहीं मिलेगा।
क्या है eKYC और क्यों है यह जरूरी?
eKYC प्रक्रिया के तहत राशन कार्ड में दर्ज सभी परिवार के सदस्यों का सत्यापन किया जाता है। यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए लाभार्थियों को अपने उचित मूल्य दुकान पर जाकर बायोमेट्रिक जानकारी देना होती है। अगर किसी सदस्य का फिंगरप्रिंट स्कैन नहीं होता तो उनका eKYC आईरिस स्कैन के माध्यम से किया जाएगा।
यदि किसी उपभोक्ता के राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक नहीं है, तो पहले उन्हें आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ना होगा, उसके बाद ही eKYC पूरी की जा सकती है।
क्यों जरूरी है यह प्रक्रिया?
अगर 30 नवंबर तक eKYC पूरी नहीं की जाती है, तो लाभार्थियों को दिसंबर महीने से राशन का वितरण नहीं किया जाएगा। इससे खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटने का खतरा भी हो सकता है। अत: सभी लाभार्थियों को जल्द से जल्द अपनी eKYC पूरी करने की सलाह दी जाती है।