भोपाल: भोपाल में आयकर विभाग और लोकायुक्त पुलिस द्वारा कारोबारियों पर किए गए छापे के बाद अब एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मेनडोरी के जंगल में लावारिस हालत में खड़ी एक इनोवा क्रिस्टा कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने 30 गाड़ियों के काफिले के साथ इस वाहन को पकड़ लिया।

यह कार ग्वालियर के चंदन गौर के नाम रजिस्टर्ड है, जिनका संबंध पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़ा हुआ है। बता दें कि सौरभ शर्मा के आवास और कार्यालय पर बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा था, जहां से उन्हें 2 करोड़ 85 लाख रुपये नकद, 50 लाख रुपये की ज्वेलरी और 2 करोड़ रुपये की अन्य संपत्ति मिली थी। शर्मा का नाम कई महत्वपूर्ण अधिकारियों और नेताओं के साथ जोड़ा जाता है।
इस कार पर लगा हूटर और नंबर प्लेट पर पुलिस का निशान पुलिस जांच को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि हूटर और पुलिस का निशान वाहन को रोकने से बचाने के लिए लगाए गए थे, ताकि इसकी जांच न हो सके। अगर पुलिस समय पर पहुंचकर कार की जांच नहीं करती, तो यह वाहन कहीं और ले जाया जा सकता था। खबर अब भी अपडेट हो रही है।