22.5 C
Indore
Monday, July 7, 2025
spot_img

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कैसे जीती बीजेपी, फॉर्म्युला समझिए

नई दिल्ली:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और वह 49 सीट पर आगे है जबकि कांग्रेस 35 सीट पर आगे है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विनेश फोगाट, उदय भान, निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल अपनी-अपनी सीटों पर आगे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज, इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के अभय सिंह चौटाला और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दुष्यंत चौटाला अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. 

निर्वाचन आयोग के दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने 49 सीट और कांग्रेस ने 35 सीट पर बढ़त बनायी है। निर्दलीय प्रत्याशी चार सीट पर आगे हैं जबकि इनेलो और बहुजन समाज पार्टी एक-एक सीट पर आगे है. आम आदमी पार्टी (आप) अभी मुकाबले में कहीं नहीं दिखायी दे रही है. एग्जिट पोल के दावों के विपरित परिणाम हरियाणा में देखने को मिले हैं. 

चुनाव के दौरान और मतदान के बाद भी कई एजेंसी और राजनीतिक जानकारों की तरफ से दावे किए जा रहे  थे कि इस चुनाव में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि किस तरह से बीजेपी ने बाजी पलट दी. 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles