Haryana Election Results: हरियाणा में कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा कि उससे क्या गलती हो गई. यहां जानिए कैसे उससे बीजेपी ने हारी हुई बाजी छीन ली…
हरियाणा में जाटों ने कांग्रेस को वोट नहीं दिया.
भाजपा ने सभी को चौंकाते हुए तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने के लिए निर्णायक बढ़त बना ली है. चुनाव आयोग के अनुसार, अभी तक के मतगणना के अनुसार, हरियाणा चुनाव में भाजपा को 39.82 प्रतिशत, कांग्रेस को 39.65, आप को 1.76, जेजेपी को 0.89, आईएलडी को 4.32 प्रतिशत मिले हैं. साफ जाहिर है कि भाजपा और कांग्रेस के मतों में ज्यादा का अंतर नहीं है, लेकिन भाजपा फिर भी 50 सीटों के आंकड़े को छूने की तरफ बढ़ रही है.