इन्दौर
मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज लवकुश चौराहे पर बने रहें फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। विजयनगर से सुपर कॉरिडोर को जोड़ने वाले इस फ्लाईओवर की एक भुजा का शीघ्र ही लोकार्पण होना प्रस्तावित है। इस फ्लाइओवर निर्माण की स्थिति का जायजा लेते हुए मंत्री श्री सिलावट ने आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने शेष बचे कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर आईडीए सीईओ श्री राम प्रकाश अहिरवार सहित अन्य अधिकारीगण गणमान्य जन उपस्थित थे।