27.9 C
Indore
Saturday, April 19, 2025
spot_img

इंदौर की राऊ विधानसभा सीट के विधायक मधु वर्मा की बायपास सर्जरी, अब पहले से बेहतर स्थिति

वर्मा के दिल में ब्लाॅकेज मिलने के बाद से ही डाक्टरों ने सर्जरी की बात कही थी। परिजनों को तय करना था कि सर्जरी इंदौर में करानी है या दूसरे शहर में। परिजनों ने इंदौर में ही सर्जरी कराने का फैसला लिया।

इंदौर की राऊ विधानसभा सीट के भाजपा विधायक मधु वर्मा की बाइपास सर्जरी सोमवार को हुई है। चार डाक्टरों की टीम ने उनकी सर्जरी की है। विशेष जूपिटर अस्पताल में डाॅ. मनीष पोरवार, डाॅ. अमरीश पटेल, डाॅ, राजेश कुकरेजा और विजय महाजन की निगरानी में यह सर्जरी की गई है। वर्मा को चार दिन पहले घर पर ही दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उनके विधायक को सीपीआर देकर उनके साथ रहने वाले पुलिसकर्मी ने जान बचाई थी।

रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव जब विधायक मधु वर्मा से मिलने अस्पताल पहुंचे थे तो उन्हें मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि उनके पीअेाएस अरुण भदौरिया ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाई है। मुख्यमंत्री ने भदौरिया को 50 हजार रुपये का इनाम देने और आउट आफ टर्न प्रमोशन देने के निर्देश अफसरों को दिए।

वर्मा के दिल में ब्लाॅकेज मिलने के बाद से ही डाक्टरों ने सर्जरी की बात कही थी। परिजनों को तय करना था कि सर्जरी इंदौर में करानी है या दूसरे शहर में। परिजनों ने इंदौर में ही सर्जरी कराने का फैसला लिया।

इसके बाद उनकी सर्जरी हुई। डाक्टरों का कहना है कि वर्मा का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। कुछ दिनों भर्ती रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सोमवार को उनका हाल चाल जानने मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी अस्पताल पहुंचे थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles