आजाद हवाओं का मजा किसने दिया है, हंसता हुआ गुलजार वतन किसने दिया है – डॉ. मो. शमीम
इंदौर। तुम मुझे खुन दो मैं दूंगा तुम्हे आजादी का नारा देने वाले देश के महान क्रांतिकारी आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की आजाद हिन्द फौज के 81वें स्थापना दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया ने बताया कि रेडियो कॉलोनी में पूर्व न्यायाधीश डॉ. मो. शमीम के मुख्य आतिथ्य में आजाद हिन्द फौज का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संक्षिप्त उद्बोधन में डॉ. शमीम ने शायराना अंदाज में कहा कि –
आजाद हवाओं का मजा किसने दिया है।
हंसता हुआ गुलजार वतन किसने दिया है।
आफत से, मुसीबत से, बलाओं से लड़ा कौन?
है वीर अमर देश की खातिर जो मरा है।
दिया खून तूने वतन की जमी को
दुल्हन कर दिया है चमन की जमी को
जगाया है तूने सोते हुओं को
बढ़ाया है आगे रुके हुए काफिले को…
इसी के साथ देश वासियों से अपेक्षा करते हुए उन्हें यह भी कहा कि-
सरहद पे नजर देश के हालत की खबर हो
मिलजुल कर करे काम तो कामों में असर हो
देश के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प हो…2
आयोजन में मुन्नालाल यादव, संजय जयंत, गणेश वर्मा, सईद भाई, अमानुल्लाह सिद्दीकी, कैलाश चौधरी, राजेंद्र चंदेल, अभिषेक मित्तल, संगीता वाधवानी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा नेताजी सुभाष के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया। आभार दिलीप गर्ग (महानगर) ने माना।